Image
*(सूर्यमंच टाइम्स/✒️सन्नी पठारे)इंदौर ! में बनी 30 माफिया और 19 गैंग की सूची; पहले ही दिन 18 मकान तोड़े* इंदौर .प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने 30 से ज्यादा माफियाओं की सूची तैयार की है। शुक्रवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की रिपोर्ट के आधार पर बनी सूची संभागायुक्त को सौंपी। इनमें सोसायटी बनाकर जमीनों की हेरफेर करने वाले, वैध-अवैध कॉलोनी काटकर धोखा देने वाले, शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले और निजी जमीनें हड़पने वाले लोग शामिल हैं। 10 साल के केस, शिकायतों के आधार पर बनी इस सूची में प्रशासन अब कोर्ट के आदेशों की स्थिति और विधिक सलाह ले रहा है। उसके बाद कार्रवाई शुरू होगी। एंटी माफिया शिकायत सेल : इसी क्रम में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने एंटी माफिया शिकायत सेल बनाया है, जिसमें 7049124444 पर कोई भी शिकायत कर सकता है। संपत्ति, अवैध वसूली, सरकारी जमीन पर कब्जे जैसे मामलों में शिकायत की जा सकती है। शुरुआत... भू-माफिया अफसर पटेल की कॉलोनी पर चला बुलडोजर फ्री हैंड मिलने के बाद नगर निगम ने शुक्रवार को भू-माफिया अफसर पटेल द्वारा एमआर-9 पर आशा नगर और जुग्गन नगर के बीच साढ़े चार एकड़ जमीन पर अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी के 18 मकान ढहा दिए। इस दौरान सीलिंग की जमीन पर बने एक कारखाने को भी गिरा दिया। पुलिस ने पटेल को गिरफ्तार भी कर लिया। निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया, अगली कार्रवाई भूमाफिया प्रदीप शुक्ला की कॉलोनी पर होगी सूची में चंपू, चिराग, मद्दा जैसे नाम चंपू अजमेरा- कॉलोनी काटने में गड़बड़ी। चिराग शाह- प्लॉट बेचने में हेराफेरी। बब्बू और छब्बू- कई गंभीर प्रकरण दर्ज। दीपक मद्दा- कई विवादित मामलों में नाम। राजू गाइड- लिस्टेड गुंडा, 30 अपराध। बॉबी छाबड़ा- जमीन की हेराफेरी। हेमंत यादव- अवैध वसूली व धमकाना। अरुण डागरिया- जमीन के घपले। निखिल कोठारी- फ्लेट मामला ओम प्रकाश सलूजा- अवैध निर्माण। विनोद कालरा- अवैध निर्माण किए। मुख्तियार- कुख्यात गुंडा, कई अपराध। कलेक्टर ने बनाई हाईपॉवर कमेटी, ई-मेल आईडी भी जारी किया कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने तीन हाईपॉवर कमेटी बनाई है। ये कमेटियां अवैध कॉलोनी, सहकारिता विवाद और शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों की जानकारी जुटाएंगी। इसके लिए ईमेल आईडी op.cleanindore@gmail.com जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति इन गतिविधियों की जानकारी भेज सकता है।
*"पमपीश" के कीड़े युक्त पानी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में दावा पेश* ✨✨✨ *(✒️सन्नी पठारे)नेमावर रोड पालदा स्थित सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस कम्पनी की मिलावट कि शिकायत खाद्य विभाग के साथ ही उपभोक्ताअदालत भी पहुंची* ✨✨✨✨✨ *इंदौर मध्यप्रदेश (✒सन्नी पठारे) मध्यप्रदेश सरकार मिलावट को लेकर काफी गंभीर है परंतु नेमावर रोड़ पालदा स्थित पानी की बोतल बेचने वाली कम्पनी सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस अपनी कीड़े युक्त पानी की बोतल "पमपीश" बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से बेच रही है ! पिछले दिनों बोतल में जहरीला कीड़ा निकला है जिसकी शिकायत खाद्य विभाग मैं करने के बाद अब ठगाए ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम मैं दावा लगाकर कम्पनी और कर्ताधर्ताओं को कटघरे मैं खड़ा कर न्याय की गुहार लगाई है !* *ठगाए ग्राहक परिवादी अजय पिता गजराजसिंह चौहान नि. 340 कुशवाह नगर इंदौर मो 903939033 ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 21-11-2019 को नेमावर रोड़ पालदा स्थित पानी की बोतल बेचने वाली कम्पनी सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस से खरीदी "पमपीश" नामक पानी की बोतल खरीदी थी जिन्हें पीकर बच्चे बीमार होने लगे थे कुछ सील पैक बोतलों पर नजर डाली तो एक सील बन्द बोतल में कीड़ा नजर आया, कम्पनी के जिम्मेदार अमित कुमार-आशीष कंठेड़ को फोन पर जानकारी दी तो मानने से इनकार किया,,उन्हें फ़ोटो वाट्सअप कर अवगत कराया तो लालच देने लगे अंत मे तो धमकी भी दे डाली, अंततः मैने खाद्य विभाग में मै प्रमाणों सहित शिकाययत की!फ़ूड इंस्पेक्टर मनीष स्वामी ने मुझे आश्वस्त भी किया कि उचित कार्यवाही की जावेगी पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई मैं इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथजी को भी सी एम हेल्पलाइन पर भी कर चुका हूं ! *शिकायतकर्ता का उपभोक्ता फोरम मैं दावा पेश* शिकायकर्ता ने अजय ने सूर्यमंच टाइम्स को बताया कि सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस कम्पनी व उससे जुड़े लोगों के खिलाफ उपभोक्ता फॉर्म में दावा पेश किया है व पानी की कीड़े यूक्त बोतल व बिल्स , फोटोज उपलभ्ध करवा दिए है अब यही से न्याय की उम्मीद है मेरे साथ हुआ जो हुआ पर आमजन रहवासियों की जान के साथ ये कम्पनी खिलवाड़ न कर सके और उचित कार्यवाही होकर कम्पनी के कर्ताधरताओ को सबक मिले व सजा भी मिले इसी उम्मीद के चलते अपने वकील हाईकोर्ट एडवोकेट पंकज गड़वंशी के माध्यम से दावा पेश किया है! *"पमपीश"पानी की बोतल की शराब आहातो पर बड़ी सप्लाई* सूर्यमंच टाइम्स ने जब अपने स्तर पर पड़ताल की तो सूत्रों अनुसार जानकारी सामने आई नेमावर रोड़ पालदा स्थित सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस कम्पनी का निर्माण आशीष कंठेड़ के साथ 2 और पार्टनरों ने किया है इस कम्पनी ने पमपीश पानी की बोतल के साथ और भी कई ब्राण्ड निकाल रखें है, इनकी पमपीश पानी की बोतल शहर के शराब अहातों पर सस्ते दाम पर सप्लाय की जाती है जहां शराब के नशे में बिना देखे इनका कीड़े युक्त पानी व्यक्ति पी जाता है जिससे लोगो की जान पर भी बन सकती है लेकिन ये बैखोफ होकर व्यापार कर रहे है,एक तरफ मुख्यमंत्री ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए है दूसरी तरफ कम्पनी के मालिक अपने राजनीतिक रसूख के हवाले से बैखोफ होकर पमपीश बोतले सप्लाई कर रहे है!
Image
फ्रंट खबर---1 *हैडिंग-----"पमपीश" का कीड़े युक्त पानी पीने से बच्चे बीमार* *सब हैडिंग----देवास नाका पालदा स्थित सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस नामक कम्पनी का जानलेवा कारनामा, खाद्य विभाग से लेकर स्वास्थ मंत्री तक पहुंची शिकायत* मध्यप्रदेश !इंदौर (✒सन्नी पठारे) मध्यप्रदेश सरकार मिलावट को लेकर काफी गंभीर है और केबीनेट स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट तो मिलावट को लेकर पदयात्रा भी कर चुके है परन्तु देवास नाका पालदा स्थित पानी बेचने वाली कम्पनी सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस की पानी की बोतल "पमपीश" मैं से जहरीला कीड़ा निकला है जिसकी शिकायत खरीददार ने खाद्य एवम औषधि प्रशासन कार्यालय व स्वास्थ्य मंत्री से भी की है! शिकायतकर्ता अजयसिंह चौहान निवासी 340/A कुशवाहनगर 9039339033 इंदौर ने सूर्यमंच टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि पालदा स्थित सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस से पमपीश नामक पानी की 24 बोतल खरीदी थी कुछ बोतले पानी पीने के उपयोग मैं ले ली उसके बाद घर मे बच्चे बीमार होने लगे तो उन्हें अस्पताल दिखाया जहां फ़ूड पॉइजनिंग की हल्का असर मिला , सब काम निपटाने के बाद जब पमपीश पानी की बोतल पर ध्यान गया तो देखा कि उसमें एक जहरीला कीड़ा तैर रहा था जबकि बोतल पूरी सील बन्द थी, सौभाग्य फ़ूड बेवरेजेस कम्पनी के मैनेजर अमित कुमार मो- 9522229500,पार्टनर आशीष कंठेड़ 9424538090 पर जानकारी से वीडियो फ़ोटो भेजकर अवगत कराया तो पहने मनाने लगे लालच देने लगे जब नही में माना तो धौंस देने लगे कि जो बने करलो हमारा कुछ नही बिगाड़ पाओगे, अंततः मैन पूरे मामले की शिकायत खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय मैं लिखित मैं की है व पमपीश पानी की बोतलें व बिल की प्रतियां भी सौपी है ! *जल्द होगी बड़ी कार्यवाही सील भी हो सकती है कम्पनी* सूर्यमंच टाइम्स ने जब इस पर मामले की जानकारी खाद्य एवं औषधी विभाग के मुख्य अधिकारी मनीष स्वामी से चर्चा की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि हां हमे सौभाग्य फ़ूड बेवरेजेस की पानी बोतल मैं कीड़े की शिकाययत प्राप्त हुई है टीम इंस्पेक्शन के लिए भेज भी दी है मिलावट बिल्कुल भी सहन नही करेंगे गड़बड़ी पाई गई तो बड़ी कार्यवाही कर कम्पनी सील करेंगे ! *पानी बोतल की शराब अहातों पर बड़ी सप्लाई* सूर्यमंच टाइम्स ने जब अपने स्तर पर पड़ताल की तो सूत्रों अनुसार जानकारी प्राप्त हुई पालदा स्थित सौभाग्य फ़ूड एन्ड बेवरेजेस कम्पनी का निर्माण आशीष कंठेड़ के साथ दो और पार्टनरों ने किया है इस तिकड़ी ने "पमपीश" नामक पानी की बोतल के साथ और भी कई ब्राण्ड निकाल रखें है इनकी "पमपीश" पानी की बोतल ज्यादातर इंदौर शहर के शराब अहातों में ओने पोने दाम पर थोकबंद सप्लाय होती है साथ ही पुरे पानी के काम की सप्लाई शराब दुकान के अहातों पर ही कि जाति है! *शिकायकर्ता उपभोक्ता फोरम में भी करेगा दावा* शिकाययत करता अजयसिंह चौहान ने सूर्यमंच टाइम्स को चर्चा करते हुए बताया कि स्वास्थ्यमन्त्री तुलसी सीलावट जी से भी मिलकर अवगत कराऊंगा एवम उपभोक्ता फोरम में भी पानी की सिलपेक "पमपीश" बोतल , फ़ोटो, वीडियो, बिल्स मय सबूतों के दावा लगाने जारहा हु ताकि मेरे अलावा अन्य आमजनों नागरिकों रहवासियों के स्वास्थ से खिलवाड़ न हो सके,जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से भी शिकाययत करूँगा!
Image
★ *(सूर्यमंच टाइम्स/✒सन्नी पठारे) मध्यप्रदेश इंदौर!अवैध हथियारों का तस्कर तथा हथियार खरीदने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराये।* ★ *दोनों आरोपियों के कब्जे से 04 पिस्टल व 03 कट्टे सहित कुल 07 अवैध हथियार बरामद।* ★ *बड़वानी, खरगौन व धार के सिकलीगरों के डेरों से हथियार लेकर, विभिन्न राज्यों में सप्लाय करता था तस्कर।* ★ *पूर्व में भी हो चुका है गिरफ्तार।* ★ *कमीशन के लिये तस्करी करता था, लम्बे समय से सिकलीगरों के लिये कर रहा है काम।* *इंदौर। 22 नवम्बर शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त पर अंकुश पाने के लिये अवैध हथियारों के विरूद्ध धरपकड़ करने तथा तस्करों व ऐसी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा इंदौर (शहर) पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।* *शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों धार, बड़वानी, खरगौन, खण्डवा देवास आदि जिलों के सिकलीगरों का संपर्क अन्य प्रदेशों से भी है जहां के तस्कर इंदौर सभाग के जिलो के सिकलीगरों से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त कर देश के विभिन्न राज्यों में ऊँचे दामों में सप्लाय करते हैं। इन तस्करों के संबंध में सूचना संकलन के दौरान सिकलीगरों तक पहुंचने के कुछ रास्तों की क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा रूट मैपिंग की गई जिसमें यह ज्ञात किया कि तस्कर किन रास्तों से सिकलीगरों तक पहुंचते हैं तथा अवैध हथियार लेकर किन रास्तों अथवा साधनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। इन सिकलीगरों पर निगारानी के दौरान यह ज्ञात हुआ कि ग्राम पसलूद जिला बड़वानी का रहने वाला एक व्यक्ति रघु पिता बबलु कारोले उम्र 30 साल, बड़वानी के सिकलीगरों के डेरे से अवैध हथियारों की खेप लेकर, किसी तस्कर को डिलीवरी देने के लिये इंदौर आ रहा है।* *सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना कनाड़िया पुलिस के साथ सूचना को विकसित कर, संयुक्त कार्यवाही करते हुए छोटा राजवाड़ा मोर्या गार्डन के पास से घेराबंदी कर आरोपी रघु पिता बबलु कारोले को पकड़ा जिसकी मौके पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 06 अवैध हथियार (कट्टे/पिस्टल) बरामद हुए। आरोपी के विरूद्ध थाना कनाड़िया में अपराध क्र 587/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी रघु से की गई प्रांरभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी जिला बड़वानी, धार, जिला तथा खरगोन के सिकलीगरों से काफी लंबे समय से संपर्क में है, जोकि सभी जिलों के सिकलीगरों के डेरों में जाकर ऑर्डर पर बनाये गये अवैध हथियारों की तस्करी ग्राहकों को जगह जगह जाकर करता है।* *आरोपी रघु कारोले सिकलीगरों द्वारा डिलीवरी करने के एवज में दिये जाने वाले कमीशन की लालच में ग्राहक व सिकलीगर के बीच मध्यस्थ तौर पर अवैध हथियारों की खपत का काम करता है। आरोपी ना सिर्फ म0प्र0 के जिलों बल्कि अन्य राज्यों में भी डिलीवरी देने जाया करता है। आरोपी रघु कारोले को उसके हुलिये के आधार पर अमूमन संदेह की निगाह से लोग नही देखते जिसका फायदा उठाकर वह आसानी से बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की सप्लाई एक स्थान से दूसरे स्थान पर करते आ रहा है। आरोपी थाना राजपुर जिला बड़वानी द्वारा पूर्व में पकड़ा जाकर, जेल में निरूद्ध किया गया था।* *आरोपी रघु पिता बबलु कारोले ने पूछताछ में इंदौर के रहने वाले पवन पिता* *लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 32 साल निवासी 204 भूरी टेकरी इंदौर को बेचना बताया था जिसकी पतासाजी कर टीम ने पवन को भी गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टल बरामद हुई है।* *आरोपी पवन पिता लक्ष्मीनारायण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 587/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।* *विगत कुछ वर्षों में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त दोनों बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 07 अवैध हथियार बरामद करने में सफलता अर्जित की है। आरोपी रघु कारोले अवैध हथियार, किस सिकलीगर से लाया था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।pls share like subscrube*
Image
*Breaking न्यूज़* *इंदौर जेलरोड डॉलर मार्केट के ठीक सामने विजयश्री सेन्डविच के बेचे हुए पेटिस से निकला सांपनुमा गिन्डोला ,कल होगी उपभोक्ता फोरम , स्वास्थ विभाग, खाद्य विभाग में मै प्रमाण सहित शिकायत* *Contact जगजोतसिंह *9826622273*
Image
*(सूर्यमंच टाइम्स✒सन्नी पठारे) मध्यप्रदेश !आज रायसेन जिले में गैरतगंज तहसील में* *मध्यप्रदेश सरकार के नदी न्यास के अध्यक्ष राज्यमंत्री महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा जी ने नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन एवं वृक्षारोपण किया जिसमें समस्त क्षेत्रवासी ग्रामवासी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। एवं एक एक पौधा लगाने का संदेश दिया pls share like subscribe सूर्यमंच ग्रुप*👌🏻🙏🏻✒🙏🏻
Image